Posts

Showing posts from July, 2020

सुबह का सूरज

Image
सुबह का सूरज एक जलती रोशनी के साथ उभरता है,  धीरे-धीरे वही रोशनी आग का गोला बन जाती है,  शाम तक वही रोशनी अंधेरी रात में छिप जाती है,  फिर चाँद और सितारों का एक नया रिश्ता आता है,  वो रिश्ता होता तो बहुत गहरा है, पर एक दिन सितारा टूट कर दूर चला जाता है ॥

छुप के बैठा है वो पर,

Image
छुप के बैठा है वो पर,  अपने दिल के अल्फाज़ न छूपा सका।  जिद्द पर अड़ा है वो पर,  अपने दिल के अल्फाज़ न बता सका॥

आज फिर कलम सी उठी है,

Image
आज फिर कलम सी उठी है,  आयी है तेरी यादें मेरे पास,  लिख दिया हमने कोरे पन्नों पर,  कुछ अपने अल्फाज॥

लोग यूँ बिछड़ते हैं

Image
लोग यूँ बिछड़ते हैं लोग यूँ बिछड़ जाते है मिलकर अक्सर, जैसे कभी मिले ही न हो भूल जाते हैं ऐसे, जैसे कभी दिखे ही न हो बिछड़ कर.. कर लिया खुद को और मुझ अंजान.... मानों जैसे कभी मिले ही न हो।

वक़्त की कश्ती

Image
वक़्त की कश्ती वक़्त की कश्ती में डाल रहे हैं, मां जैसे कहीं खो गए हैं, कोई थामी यह सफर कि रफ्तार.. हर कोई है यहाँ वक़्त की कश्ती पर सवार ॥

जाने दी उसे

Image
जाने दी उसे यह सोच कर.. जाकर भी कहा जाएगा... इतनी मोहब्बत न मिलेगी जमाने में, लोट कर फिर से यहीं आएगा ॥

कभी कभी मन

Image
कभी कभी मन कभी-कभी मन टूट जाता है, जब अपना हमसे दूर जाता है, तन्हा... सा हो जाता है उस पल मानों मन ही मन स्ठ जाता है ॥

Pain

Image
Pain can teach you better then success.

इतनी खामोश सी हो गई है,

Image
इतनी खामोश सी हो गई है, ज़िन्दगी...कि अब, दिल का धड़कना भी शोर लगता है ॥

जिस दिन से तुम को प्यार

Image
जिस दिन से तुम को प्यार, उससे हमने भी कर लिया... यादों को तेरी साथ लेकर, नशा हमने भी कर लिया ॥

Meri khamoshi main

Image
Meri khamoshi main, Bhot kuch chupa hai... HUM khe nhi payenge, Tum samaj nhi paoge....

माना की तेरे पास

Image
माना की तेरे पास... ही अच्छे बहुत है। पर एक बार हमको, समझकर तो देखा होता??

बिन धागे की सुई से

Image
बिन धागे की सुई से.. बन गयी है ये जिंदगी, सीलती कुछ नहीं.. बस चुभती चली, जा रही हैं..!!

मेरी प्यारी मम्मी

Image
मेरी प्यारी मम्मी जिसने चाहा है बड़े प्यार से, जिसने पाला है बड़े दुलार से। जिसके आंचल में भर कर रो दिया करते थे, जिसके गोदी में सर रख कर सो दिया करते थे। जिसकी ममता हमारे साथ रहती है..., माँ तू बस वही है... तेरे जैसा ओर कोई नहीं है ॥

हवा के साथ

Image
हवा के साथ बहना आ गया है हवा के साथ बहना आ गया है, कदम-कदम पर सहना आ गया है। जिन्दगी के साथ चलते है हम, हवा के साथ भी चलना आ गया है ॥

Zindagi

Image
Zindagi ke safar mein chl hm rhe hai ... Pr zindagi apne hi dhun main chalti ja rahi hai hai... Mana ki zindagi tera naam par.. Hum bhi toh uske kuch hakdar hai...

इश्क़

Image
ज़माने की कश्ती डूब रही है.... इस इश्क़ के समंदर में। ना जाने अब बचा कौन है... इस इश्क़ के बवंडर में ।।