Posts

सुबह का सूरज

Image
सुबह का सूरज एक जलती रोशनी के साथ उभरता है,  धीरे-धीरे वही रोशनी आग का गोला बन जाती है,  शाम तक वही रोशनी अंधेरी रात में छिप जाती है,  फिर चाँद और सितारों का एक नया रिश्ता आता है,  वो रिश्ता होता तो बहुत गहरा है, पर एक दिन सितारा टूट कर दूर चला जाता है ॥

छुप के बैठा है वो पर,

Image
छुप के बैठा है वो पर,  अपने दिल के अल्फाज़ न छूपा सका।  जिद्द पर अड़ा है वो पर,  अपने दिल के अल्फाज़ न बता सका॥

आज फिर कलम सी उठी है,

Image
आज फिर कलम सी उठी है,  आयी है तेरी यादें मेरे पास,  लिख दिया हमने कोरे पन्नों पर,  कुछ अपने अल्फाज॥

लोग यूँ बिछड़ते हैं

Image
लोग यूँ बिछड़ते हैं लोग यूँ बिछड़ जाते है मिलकर अक्सर, जैसे कभी मिले ही न हो भूल जाते हैं ऐसे, जैसे कभी दिखे ही न हो बिछड़ कर.. कर लिया खुद को और मुझ अंजान.... मानों जैसे कभी मिले ही न हो।

वक़्त की कश्ती

Image
वक़्त की कश्ती वक़्त की कश्ती में डाल रहे हैं, मां जैसे कहीं खो गए हैं, कोई थामी यह सफर कि रफ्तार.. हर कोई है यहाँ वक़्त की कश्ती पर सवार ॥

जाने दी उसे

Image
जाने दी उसे यह सोच कर.. जाकर भी कहा जाएगा... इतनी मोहब्बत न मिलेगी जमाने में, लोट कर फिर से यहीं आएगा ॥